July 27, 2024

सारी दुनिया महान शिव भक्त कहे जानेवाले कतिया समाज एवं भगत संप्रदाय को सनातन काल से अब तक जिवीत रखने वाले कतिया समाज के आराध्य देव, महान तपस्वी श्री संत भुरा भगत महाराज की जयंती 28 अप्रैल 2023 को इसी माह पड रही है। पुरे कतिया समाज के लिये अप्रैल महिना हर्षोउल्हास भरा रहेंगा। जहां 23 अप्रैल को सभी सजातिय बंधु पचमढी मे महासम्मेलन के दौरान अपने चिरपरिचितों से मिलकर एक-दुसरे मे सामाजिकता का भाव जगायेंगे। वही नव विवाहित जोडों को आशिर्वाद भी देंगे, विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन भी देखेंगे। अपने सगे सबधियों के लिये वर-वधु की तलाश भी करेंगे।

इस जोश और खुशी भरे माहौल के साथ जब हमारे सजातिय बंधु वापस घर लौटेंगे तो पुनः चार दिन बाद 28 अप्रैल को श्री संत भुरा भगत महाराज की जयंती भी मनायेंगे। जिनके गाव या शहर में भुरा भगत का मंदिर होगा वे मंदिर मे जाकर पुजा पाठ करेंगे। अपने घरों को सजाकर घर में भुरा भगत जी की आराधना करेंगे। घर के मुख्य द्वार पर दिये जलाये जायेंगे। लाईटिंग लगाई जायेंगी। इस पावन पर्व पर चरखा कतिया समाज का आईना की टीम की ओर से सभी कतिया बंधुओ को हार्दिक बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *