आप सभी को याद होगा 5 फरवरी 2023 को राष्ट्रिय कतिया समाज महासंघ भोपाल द्वारा 23 अप्रैल 2023 के सामुहिक विवाह एवं विशाल, युवक-युवती परिचय सम्मेलन की अंतिम रूप रेखा तैयार करने हेतू पचमढ़ी में कार्यकर्ता मिटींग बुलाई गई थी जहां पर कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा के दौरान छिंदवाडा कतिया समाज कल्याण संस्था द्वारा सामुहिक विवाह हेतू दो जोडे तैयार कर लेने का ऐलान किया। इसके बाद सभी संस्थाओ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामुहिक विवाह के लिये अधिक से अधिक जोडे तैयार करने का निर्णय लिया। इसी क्रम मे ‘चरखा कतिया समाज का आईना’ समाचार पत्र ने भी अपना उत्तरदायित्व समझते हुये समाज में समाजसेवा का भाव जगाते हुये सजातिय बंधुओं में सामुहिक विवाह के प्रति जनजागरण अभियान चलाया, नतीजतन दो माह के अंदर ही सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मिलकर जिसमे विभिन्न जिलो के चरखा प्रतिनिधी एवं संपादकीय टीम के सदस्य भी सामील थे। 18 जोडे सामुहिक विवाह में शादी के लिये तैयार कर लिये।
हालांकी चरखा द्वारा पिछले पाच वर्षो से लगातार इस तरह के सामाजिक अभियान चलाये जा रहे है। परंतु इस अभियान मे कॉफी समस्यायें थी। आधुनिकता एवं दिखावे के इस दौर में कोई भी परिवार अपने बेटे बेटियों का विवाह सामुहिक विवाह सम्मेलन में नही करना चाहता था लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. श्रवणकुमार आम्रवंशी द्वारा यह ऐलान कर दिया गया, चाहे जो भी हो हमे घर-घर जाकर इस अभियान चलाना पडे लेकिन हमे सामुहिक विवाह के लिये कम से कम 21 जोडो का लक्ष्य रखना है।
राष्ट्रिय अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद तो मानो कार्यकर्ताओं में नया जोश आ गया और कार्यकर्ताओं द्वारा शहर-शहर, गॉंव-गॉंव, घर-घर जाकर सजातियों को सामुहिक विवाह के लाभ समझाते गये एवं सफलता मिलती गई। एक के बाद एक जोडे तैयार होते गये। मार्च अंत तक ही हम लगभग लक्ष्य करीब पहुंच गये यह लेख लिखे जाने तक 31 मार्च 2023 को 18 जोडो ने सामुहिक विवाह के लिये नामांकन करवा लिया था । और अनुमान यह लगाया जा रहा है कि 20 अप्रैल तक लगभग 31 जोडे विवाह के लिये तैयार कर लिये जायेंगे जिनका विवाह भोले बाबा की नगरी पचमढी मे होनेवाले महाकुंभ मे 23 अप्रैल को विवाह बंधन में बंधकर भोलेनाथ का आशिर्वाद लेकर, अपने नये जिवन की श्ाुरूवात करेंगे । और उन्हे आशिर्वाद देने के लिये लगभग आठ से दस हजार सजातिय बंधु उपस्थित होंगे.