हर्रई ः कतिया समाज समिती की बैठक रविवार को हर्रई में संपन्न हो गई। जिसमें लगातार 3 वर्षो से निरंतर समाज हित में कार्य करते आ रहे सालिक राम बेलवंशी को सर्वसहमती से ब्लाक अध्यक्ष फिर बनाया गया। जिसमे समाज में हर्ष उल्लास देखा गया इस दौरान यहां सामाजिक लोगों ने संगठन के विस्तार सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदूओं पर चर्चा कर विचार विमर्श किए गए।
इस संबंध में कतियां समाज की जिलाध्यक्ष महेंद्र नागवंशी ने बताया कि आगामी दिनों में संगठन का विस्तार करना है। जिसकों लेकर बैठक में रूपरेखा तैयार की गई जिसमें हर्रई कतिया समाज की नई कार्यकारी घोषित की गई अध्यक्ष सालिकराम बेलवंशी, सचिव संजय बेलवंशी, उपाध्यक्ष सुमेर गेडाम, कोषाध्यक्ष बी.आर. सिगोतिया, जगरनाथ ग्यारसिया, महिला अध्यक्ष विमला बारसिया, उपाध्यक्षा शीला नागवंशी वही युवा अध्यक्ष डॉक्टर संतोष नागेश, सचिव राकेश सिंगारे को बनाया गया जो निरंतर समाज हित में कार्य करते रहे हैं और कोरोना कल पर भी उन्होंने समस्त लोगों की मदद की है बैठक व कार्यक्रम सहित संगठन को कैसे मजबूत कर आगे बढाया जा सके इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से समाज के जिला अध्यक्ष महेंद्र नागवंशी संरक्षक अमीरचंद्र बेलवंशी सचिव मोहन बेलवंशी, सिरपत नायक, गुरुदयाल बेलवंशी, कमलेश नागवंशी, सुदेश नागवंशी, संजीत नागवंशी सहित जिले से आए सजातीय बंधु सहित अन्य पदाधिकारिगण शामिल रहे।